महिला के नाम बैनामा करा दी अनुसूचित जाति की जमीन ...उषा देवी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 12, 2022
222

सनिदेवल जमीन दलाल, वकील और लेखपाल महिला को अनुसूचित जनजाति की जमीन पर बौनामा करवाया

मुख्यमंत्री पोर्टल के बाद समाधान दिवस में लगाई गुहार

By : शाकिर अंसारी

डीडीयू नगर : (चंदौली) जमीन खरीद फरोख्त में किस तरह की धांधलेबाजी होती है। इसका उदाहरण नगर के ईस्टर्न बाजार निवासी विधवा ऊषा देवी हैं। दलाल, वकील और लेखपाल ने पिछडी जाति की माहिला को अनुसूचित जात‌ि की जमीन बैनामा करा दी। खतौनी पर नाम चढ़ने के बाद जब महिला जमीन पर कब्जा लेने गई तो पता चला कि जिसने जमीन लिखी है, वह जमीन ही उसकी नहीं है। इसके बाद से ऊषा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद थाना दिवस में गुहार लगा रही है लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

शनिवार को मुगलसराय में आयोजित थाना दिवस में पहुंची ऊषा देवी पत्नी स्वर्गीय पारसनाथ ने बताया कि उसने पिछले वर्ष पीडीडीयू नगर तहसील अंतर्गत लेहरा मवई में एक बिस्वा जमीन सनि देवल उर्फ सनी से खरीदी थी। जमीन लेने के पहले उसने दलाल और अधिवक्ता को जमीन के कागजात देकर यह पता करने को कहा कि जमीन की स्थिति की जांच करें। इसके लिए वकील ने पैमाइश के लिए 25 हजार रुपये ले लि‌ए। हल्का लेखपाल ने जांच कर बताया कि भूमि पूरी तरह सही है। जमीन क्रय करने के बाद खतौनी पर नाम भी चढ़ गया। इस वर्ष 15 मई को जमीन पर कब्जा करने पहुंची तो पता चला कि यह जमीन दूसरे के नाम से है। जिसने जमीन बेची थी वह भाग गया। जब गहराई से जांच की गई तो पता चला कि उसको बेची गई जमीन अनुसूचित जात‌ि की है। धोखाधड़ी की शिकायत उसने सीएम पोर्टल पर की। इसके अलावा एसपी, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग में की। यही नहीं संपूर्ण समाधान दिवस और थाने पर लगने वाले समाधान दिवस में भी प्रार्थना पत्र दी लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?