जौनपुर:वार्ड वासियो ने नगर पालिका के चेयर मेन का आवास घेरा

By: Riyazul
Jul 05, 2018
347


जौनपुर: वार्ड नम्बर 25 मे सम्मिलित पचहटिया वार्ड वासियो द्वारा नगर चेयरमैन श्रीमती माया टण्डन व पूर्व चेयरमेन दिनेश टण्डन के आवास पर धरना प्रदर्शन किया गया।

जेई अस्वनी भास्कर द्वारा वार्ड में चल रहा पाईप लाइन बिछाने कार्य रुकवा दिया गया था किसी राजनीतिज्ञ के दबाव में आ कर जिसको लेकर वार्ड वासियो में भारी जन आक्रोश था जिसको लेकर नगर चेयरमैन माया टण्डन के आवास पर आज धरना प्रदर्शन किया गया और जेई अस्वस्नी भास्कर मुर्दाबाद के नारो के साथ पूरा माहोल गूँज गया ।

वार्ड नम्बर मे 25 सम्मलित पचहटिया के मोहम्मद जावेद अख्तर पुत्र रफीक अहम्मद के नेतृत्व में वार्ड के सभी वर्ग एक साथ में एक जुलूस के शक्ल मे पचहटिया बाजार से निकला और चेयरमैन के आवास तक आया जिसमे वार्ड के बलबीर गुप्ता अमृत गुप्ता, तानी गुप्ता, बंटी गुप्ता ,बच्चा जायसवाल और वार्ड के लगभल 150 लोगो द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और चेयरमैन ने जेई अस्वनी भास्कर को बुलाकर कार्य चालू करने का आदेश दिया जेई अस्वनी भास्कर ने सभी वार्ड वासियो से माफ़ी मागा और दो दिनों के अंदर पाईप लाईन कार्य चालू करने का भरोसा दिया अपनी पाँच मागो के लिए मोहम्मद जावेद अख्तर ने चेयरमैन को ज्ञापन दिया वार्ड में पानी नाली इंटर लॉकिंग पचहटिया मस्जिद से लेकर रामघाट तक एलईडी लाईट टूबेल टंकी से पानी चालू हो और पचहटिया बाजार तिराहे पर मिनी ट्यूबेल लगाया जाय। 

सारी मांगो को चेयरमैन द्वारा मान लिया गया और जल्द से जल्द कार्य करने का आश्वासन  दिया गया तब जा कर धरना समाप्त कराया गया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?