संत कबीर ने समाज को समानता और समरसता का मार्ग दिखाया-राष्ट्रपति रामनाथ

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 05, 2022
182


By : नवनीत मिश्र

संतकबीरनगर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को संत कबीर की परिनिर्वाण स्थली मगहर पहुंचे। यहां उन्होंने संत कबीर दास की समाधि व मजार पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात समाधि के पास एक पौधा भी रोपित किया। अवसर था संत कबीर अकादमी व शोध संस्‍थान सहित कई अन्य परियोजनाओं के लोकार्पण का।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि संत कबीर ने समाज को समानता और समरसता का मार्ग दिखाया व कुरीतियों, आडंबरों और भेदभाव को दूर करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि संत कबीर दास ने सदैव इस बात पर जोर दिया कि समाज के कमजोर वर्ग से सहानुभूति और सद्भावना रखे बिना मानवता की रक्षा नहीं हो सकती है। असहाय लोगों की सहायता किए बिना समाज में समरसता नहीं आ सकती है।          राष्‍ट्रपति ने कहा कि "संत कबीर की पुण्य भूमि मगहर में आकर मुझे अत्‍यंत प्रसन्‍नता हो रही है और संत कबीर के अनुयायियों का उत्साह, लगन तथा समर्थन देखकर मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है।'' विश्‍व पर्यावरण दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि संत कबीर की समाधि और मजार पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मैंने समाधि के निकट एक पौधा भी लगाया। मुझे याद है कि कुछ वर्ष पहले बोधगया से मैंने एक बोधि वृक्ष मंगवाया था। आज देखता हूं कि वह पौधा बड़ा हो गया है। आज लगाए गए ये सभी पौधे बड़े होकर कबीर की समाधि पर आने वालों को शीतलता प्रदान करेंगे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि कबीर दास जी ने कहा था कि कार्य को टालने की आदत नहीं होनी चाहिए। जो कार्य कल करना है, उसे आज कर लो और जो आज करना है, उसे अभी कर लो। कर्म पथ पर चलकर ही हम अपने समाज, प्रदेश और देश को आगे बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने चंदन का पौधा रोपित कर विश्व पर्यावरण दिवस का शुभारंभ भी किया। उनके साथ ही परिसर में राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने पारिजात और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक श्रीराम चौहान, संसद सदस्य ई०प्रवीण निषाद, विधायकगण अंकुर राज तिवारी, अनिल त्रिपाठी व गणेश चौहान, विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, नगर पंचायत की अध्यक्ष संगीता वर्मा, चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा, मृगेंद्र शरद त्रिपाठी सहित अनेक लोग उपस्थिति रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?