प्रधानमंत्री ने 80 हजार करोड़ से अधीक रुपये की 1406 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 03, 2022
223

गाजीपुर : उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक 03.06.2022 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में रू0 3.00 करोड़ से अधिक निवेशक करने वाली विभिन्न निवेश परियोजनाओं का ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मा0 प्रधानमंत्री जी  द्वारा किया गया। इस सेरेमनी में शिलान्यास/उद्घाटन की गयी 1406 परियोजनाओं में 80 हजार करोड़ रूपये से अधिक पूजी निवेश राशि समाहित है। इस सेरेमनी में जनपद-गाजीपुर से तीन इकाईयों क्रमश कादीपुर एग्रो एण्ड फूड इण्डस्ट्री एलएलपी ग्राम-कादीपुर, पोस्ट-वासुदेवपुर, गाजीपुर, निलाम्बर फूड्स प्रा0लि0 ग्राम-हरदासपुर खुर्द, पोस्ट-जलालाबाद, गाजीपुर, मे0 पूर्वांचल एग्रिको प्रा0लि0 ग्राम-इनायतपुर, पोस्ट-अलावलपुर, गाजीपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में प्रदेश में निवेश संभावनाओं तथा विगत पॉच वर्षों में निवेश के अनुकूल माहौल बनाने के लिए उठाये गये कदमों तथा इस दिशा में की गयी प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय विकास में उत्तर प्रदेश के योगदान को रेखांकित तथा विगत पॉच वर्षों में उत्तर प्रदेश द्वारा ईज आफ डूईग बिजनेस रैकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त करने तथा निवेश अनुकूल माहौल के सृजन एवं अवस्थापना सुविधाओं में विकास को सराहा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण पूर्वाहन् 10.30 बजे से किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सपना सिंह ,मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरिता अग्रवाल, मा0 अघ्यक्ष नगर पालिका परिशद, गाजीपुर रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदय, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, आईआईए, जिला उद्योग व्यापार मण्डल, उद्यमी संगठन तथा राइस मिल एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यगण, जनपद के प्रमुख उद्यमीगण तथा जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर द्वारा किया गया।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?