खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के तत्वावधान में विश्व साइकिल दिवस पर जिला युवा अधिकारी कपिल देव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 03, 2022
202


गाजीपुर : नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के तत्वावधान में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम से पीजी कॉलेज  अफीम तौल घर ,न्यू स्टेडियम, आरटीआई चौराहा  विकास भवन, जिलाधिकारी निवास, शास्त्री नगर चौराहा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए सरजू पांडे पार्क में पहुंची जहां पर समापन  हुआ। इस रैली में जिला क्रीड़ा विभाग, ताइक्वांडो, विभिन्न युवा मंडलों के पदाधिकारी एवं स्थानीय युवा सैकड़ों की संख्या में भाग लिए। रैली का शुभारंभ जवाहर यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी, अखिलेश कुमार मिश्रा यातायात प्रभारी, आरसेटी के निदेशक विनोद प्रसाद शर्मा, नेहरू नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कपिल देव आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समापन अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी ने कहा कि साइकिल मात्र आवागमन का साधन नहीं बल्कि इसका नियमित प्रयोग उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने वह पर्यावरण की रक्षा के लिए एक सजग प्रहरी के रूप में स्वयं को स्थापित करता है। जिला युवाअधिकारी कपिल देव राम ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून दो हजार अट्ठारह को विश्व साइकिल दिवस के रूप में घोषित किया ।आज पांचवां विश्व साइकिल दिवस गाजीपुर में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अल्बर्ट आइंस्टीन का कहना था कि जीवन एक साइकिल की सवारी करने जैसा है ,अपना संतुलन बनाए रखने के लिए आपको सदैव चलते रहना चाहिए। जो लोग सुबह जल्दी उठकर साइकिल चलाते हैं और मिलो तक साइकिल चलाते हैं इससे उनके शरीर को स्फूर्ति भी मिल जाती है और उनका शरीर एकदम फिट रहता है साथ ही यह बहुत ही सरल और सस्ता उपाय है और इससे कुछ नुकसान भी नहीं है । आरसेटी के निदेशक डॉ विनोद प्रसाद शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि साइकिल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए तो बेहतर है ही पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए भी अनुकूल है। अखिलेश कुमार मिश्र यातायात प्रभारी ने कहा कि विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष पर हम सभी शपथ ले की दैनिक उपयोग में साइकिल चलाने जैसी गतिविधियों को शामिल करेंगे क्योंकि साइकिल मात्र आवागमन का साधन मात्र नहीं है बल्कि यदि इसका नियमित रूप से उपयोग किया जाए तो यह हमारे उत्तम स्वास्थ्य का प्रतीक भी है। साइकिल रैली के दौरान बच्चों ने ष्जीवन को खुशहाल बनाएं-साइकिल अपनाएं, मोटापा घटाएं-साइकिल चलाएं ,पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाएं- दोपहिया वाहन साइकिल चलाएं, अच्छी सेहत के लिए साइकिल अपनाएं-शहर में साइकिल दिवस की जागरूकता फैलाएं, समाधान बने प्रदूषण नहीं -साइकिल चलाएं पृथ्वी बचाएं जीवन को खुशहाल बनाएं, साइकिल अपनाएं शहरों को साइकिल की आवश्यकता है जैसे मछली को पानी की आदि नारों के साथ युवा अपनी साइकिल पर झूमते हुए चल चला रहे थे ।संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया। इस अवसर पर ताइक्वांडो के सुशील कुमार गुप्ता, फुटबॉल कोच श्रीमती संगीता देवी, गोरा बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज, खुशबू वर्मा  राजीव कुमार, शिवम एन वाई वी ,अभिमन्यु ,नागेंद्र सिंह युवा मंडलों के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में रैली की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के लोग उपस्थित थे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?