अधिकार अपराध समाधान की राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नारी शक्ति की सृष्टि गुलाटी छोटी सी बच्ची को अवार्ड प्रदान किया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 03, 2022
252


By : आरती

दिल्ली :  अधिकार अपराध समाधान की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री आरती द्वारा नारी शक्ति की सृष्टि गुलाटी छोटी सी बच्ची को अवार्ड प्रदान किया गया बड़ो के लिए बनी मिशाल सृष्टि गुलाटी बच्ची है मगर समाज कल्याण के लिए उनके कार्य बड़ो के लिए मिशाल का कार्य करते हैं ।समाज सृष्टि गुलाटी स्वयं जाकर समाज के हुनर को देश तक लाने के आपका TALENT INDIA COMPETITION के फॉर्म भरवा कर देश का भविष्य जो हमारे देश के बच्चे है उनका फॉर्म भरवा कर समाज को जागरूक करके आगे बड़ाने के लिए प्रयास कर रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती दिल से सृष्टि गुलाटी जी को नारी शक्ति शब्द से संबोधित करते हुए सैल्यूट करती है अधिकार अपराध समाधान के संग, समाज के हुनर को देश तक लाएंगे हम यही हमारा सकल्प है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?