लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान महिलाओं ने साहूपुरी मार्ग पर किया चक्काजाम, आवागमन रहा बाधित, पुलिस ने समझाकर कराया शांत

By: Khabre Aaj Bhi
May 29, 2022
199


By : शाकिर अंसारी

चंदौली : गर्मी के दिनों में बिजली के लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान दुलहीपुर गांव की महिलाओं ने शनिवार की शाम साहूपुरी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने समझाकर महिलाओं को शांत कराया। बिजली विभाग ने रविवार तक समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। 

दुलहीपुर में बिजली के दो फेस खराब हो गए हैं। ऐसे में सिंगल फेस से बिजली आपूर्ति हो रही है। इससे गांव में लो-वोल्टेज की समस्या पैदा हो गई है। रात के वक्त कूलर व पंखा काफी धीमी गति से चलते हैं। इससे लोगों को उमसभरी गर्मी में तमाम तरह की दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने कई बार समस्या के समाधान के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में शनिवार को ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। दर्जनों की संख्या में महिलाएं बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए साहूपुरी मार्ग पर धरना पर बैठ गईं। इससे मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। सूचना के बाद दुल्हीपुर चौकी प्रभारी महमूद आलम अपने मय फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाकर किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ और मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका। एक्सईएन विद्युत प्रवीण कुमार ने बताया कि समस्या संज्ञान में है। गांव में केबल भेजवा दिया गया है। शनिवार से ही काम शुरू करा दिया गया है। रविवार तक लो-वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी। 




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?