To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
ग़ाज़ीपुर : विश्व महावारी दिवस यानी जो पूरे विश्व में 28 मई को मनाया जाता है। यह दिवस किशोरियों और महिलाओं को समर्पित होता है। क्योंकि मासिक धर्म यानी महावारी या पीरियड्स को लेकर आज भी समाज में कई तरह की भ्रांतियां है। महिलाएं इस पर खुलकर बात करने में संकोच करती हैं। छोटे शहरों, गांव में पीरियड हाइजीन को लेकर आज भी महिलाओं में जानकारी और जागरूकता की कमी है। इसी जागरूकता को लेकर इस दिवस को मनाया जा रहा है। जिस के क्रम में आज जनपद गाजीपुर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया। जिसमें मुख्य रुप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदबाद और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरतर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर के सुजानपुर स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर किशोरियों को इन दिनों में कैसे रहना और क्या करना चाहिए इसके बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि इस दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर जनजागरूकता किया गया। जिसमे किशोर - किशोरियों. को माहवारी स्वच्छता प्रबधन एवं सम्बंधित बीमारियों के बारे मे जागरूकता एवम बचाव के बारे मे विस्तार चर्चा करते हुऐ मिथको/ गलतफहमियो को तोडने एवं चुनौतियों पर समाधान करने के तरीके बताए गए। इस अभियान को वृहद स्तर पर प्रचारित करते हुऐ क्षेत्रीय एएनएम द्वारा वीएचएनडी सत्रो पर उपकेन्द्र स्तर थीम आधारित किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस पर माहवारी स्वच्छता पर विशेष परामर्श सत्रो का आयोजन किए जाने का निर्देश दिया गया। आशा, आगनबाड़ी के साथ स्कूल और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के माध्यम से छात्राओं के साथ विशेष सत्रो का आयोजन कर उन्हें जागरूक किया जाऐ।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर के अंतर्गत सुजानपुर गांव में चलने वाला हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जहां पर किशोरियों को माहवरी के समय कैसा व्यायाम करना और खानपान के साथ ही अपने आप को कैसे फिट रखना है। इसके बारे में जानकारी सीएचओ प्रियंका राय और प्रिया राय के द्वारा दिया गया । इस दौरान आई हुई किशोरियों को ब्रेसलेट के माध्यम से माहवारी के समय में क्या करना चाहिए इसकी जानकारी दी गई।बीपीएम रेवतीपुर बबीता सिंह ने बताया कि इस दौरान किशोरियों से पोस्टर प्रतियोगिता करा उस के माध्यम से उन्हें जानकारी दी गई। साथ ही सेनेटरी नैपकिन भी इन लोगों के बीच बांटा गया और पोस्टर बनाने वाली पांच किशोरियों को पुरस्कृत भी किया गया। मोहम्मदाबाद में आयोजित गोष्ठी में संजीव कुमार ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक , मकसुद अंसारी फार्मासिस्ट, वंदना मसीह स्टाफ नर्स, डा सेतु जयसवाल, इमरान फार्मासिस्ट, अंजना श्रीवास्तव ए एन एम, विजयशंकर व आशा, आगनबाड़ी, एएनएम एवं सीएचओ उपस्थित रही।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers