जिलाधिकारी एम पी सिंह अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति की बैठक संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
May 26, 2022
154

गाजीपुर :  जिलाधिकारी एम पी सिंह के अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, जे0एस0वाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, 108/102 एम्बुलेंस की उपलब्धता, आशा कार्यक्रम/जे एस वाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन, कोविड-19 टीकारण एवं अन्य बिन्दुओ पर विस्तपूर्वक समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उन्होने जननी सुरक्षा योजनार्न्तगत गर्भवती महिलाओं के प्रसव के सम्बन्ध जानकारी तथा प्रसव उपरान्त लाभार्थियों/आशाओ को दिये जाने वाले जेएसवाई के भुगतान के बारे में पूछा तथा ससमय भुगतान का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आरोग्य योजनान्तर्ग जनपद में बनाये गये गोल्डेन कार्ड की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि 2,90,307 गोल्डेन कार्ड बनाये गये है जिसपर जिलाधिकारी प्रत्येक पात्र लाभार्थी परिवार का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। उन्होनेे कहा  कि कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे। कोविड-19 टीकाकरण में जिलाधिकारी समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को  निर्देश दिया कि जितने भी टीकाकरण होते है उसकी प्रतिदिन पोर्टल पर ऑन फीडिंग अवश्य करायी जाये। ््बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 हरगोविन्द,  अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के के वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डी पी सिन्हा,  डा0 उमेश, डा0समस्त एम ओ वाई सी एंव अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?