डिवाइन हार्ट मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल का हुआ समीनार, जिले के सभी डॉक्टर रहे उपस्थित दी गई हॉर्ट की जानकारी...डॉ एके श्रीवास्तव

By: Khabre Aaj Bhi
May 22, 2022
371

By : तनवीर खान

गाजीपुर : लंका चुंगी ग्रैंड पैलेस होटल में डॉक्टर प्रोफेसर एके श्रीवास्तव संस्था अध्यक्ष डिवाइन हार्ट फाउंडेशन इंडिया चेयरमैन डिवाइन हार्ट एवं मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल लखनऊ मैं हृदय रोगी संबंधित पूरा विस्तार में बताया गया डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया समय पर उठाया कदम आपकी जिंदगी बचा सकता है छाती में मौजूद होने वाली तकलीफ को नजरअंदाज ना करें यह दिल का दौरा भी हो सकता है ज्यादातर लोग नासमझी से गैस मानकर रह जाते हैं जबकि यह दिल का दौरा होता है अगर समय से उपचार ना होने से कई बार जान का खतरा बन जाता है उन्होंने बताया हार्ट अटैक तभी पड़ता है जब दिल की नसों में खून का थक्का जम जाता है जिसे जल्द से जल्द ऑपरेशन द्वारा हट हटाया जाता है और ध्यान रखा जाए कि यह उपचार किसी अच्छे हॉस्पिटल में ही कराएं उन्होंने बताया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाया गया है कि यदि हार्ट अटैक से बंद नसों को पहली दो 6 घंटों के अंदर खोल कर रख प्रभाव को सुधार दिया जाए तो मांसपेशियों को होने वाली क्षति को रोका जा सकता है और रोगी सामान्य जीवन यापन कर सकता है सर्वप्रथम हार्ट अटैक की आकाश मिक की स्थिति में एंजियोग्राफी द्वारा बंद नसों को तत्काल खोल देना एक बहुत बड़ी चुनौती है यह वही पर संभव है जहां पूर्व अनुभव हृदय रोग विशेषज्ञ एवं पूर्व प्रशिक्षित पैरामेडिकल उपलब्ध हो उन्होंने बताया हमारा हॉस्पिटल 15 वर्ष से हृदय रोगों को सेवा प्रदान कर रहा है रात्रि होटल में प्रोग्राम खत्म होने के बाद डिवाइन हार्ट पब्लिक स्कूल अगस्ता गांव में निशुल्क जांच दवा का भी कैंप प्रातः 10:00 बजे से लगाया गया था जिसमें 55 मरीज अपने विभिन्न रोगियों को लेकर आए हुए थे जिसमें कुछ मरीज चारपाई पर लदे हुए आये हुए थे ,इस मौके पर रवि रंजन श्रीवास्तव प्रिंसिपल, अश्वनी श्रीवास्तव मैनेजर और स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?