जानिए 4 जुलाई के राशिफल के बारे में आज के सितारे

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 04, 2018
352

मेष-छात्रों को मनोरंजन करने का अवसर प्राप्त होगा किन्तु विस्फोटक वस्तुओं से दूर रहने की जरूरत है। जीवन साथी के साथ सामंजस्य बनायें रखने की आवश्यकता है।

वृष- लम्बित मुकदमों में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है। कोई प्रिय आपके आदेश का अनुपालन नहीं करेगा जिसकी वजह से आप व्यथित रहेंगे।

मिथुन-नयें अनुबन्धों से भविष्य में लाभ मिलेगा। नकारात्मक विचारों को अपने उपर हावी न होनें दें। बौद्धिक कौशल से बाधायें दूर करने में आप सक्षम नजर आयेंगे। 

कर्क- घर व सम्पत्ति आदि के विवादित मामलें आपके सामने चुनौती बनकर आयेंगे किन्तु शीघ्र ही उनका निपटारा हो जायेगा। 

सिंह- निज सम्बन्धों को लेकर थोड़ा सा असहज महसूस करेंगे। किसी को सहयोग करने में मुश्किलें व बाधायें आयेंगी परन्तु घबरानें की जरूरत नहीं है। 

कन्या-जीवन साथी के साथ चला आ रहा मतभेद समाप्त होगा। सचेत रहकर परिस्थितियों का आकलन करें और शुभ समय का इन्तजार करें। 

तुला- अपनी गलतियों के प्रति सचेत रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। कोई खोई हुयी वस्तु आदि मिलने की सम्भावना है। नयें सम्बन्धों के प्रति मन में उदासीनता के भाव रहेंगे। 

वृश्चिक-आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। हर चीज बेमानी सी दिखाई देगी लेकिन यहीं एक नयीं शुरूआत भी मिल सकती है। छात्रों को मनचाही वस्तु मिलने की सम्भावना है। =

धनु-घटनायें सम्भावना के मुताबिक नहीं घटेगी। कुछ लोगों के अधिकारों में कटौती हो सकती है। अच्छे ढ़ग से निस्पादित योजनायें सफल होंगी। 

मकर- सफलता अर्जित करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होकर कार्य करना होगा। आर्थिक मामलों में थोड़ा सोंच-समझकर निवेश करने की आवश्यकता है। 


कुम्भ-नयें लोगों को रोजगार व रोजी के अवसर उपलब्ध होंगे, बैंक में आपके कर्ज के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। महिलायें अनुशासन व समय का विशेष खयाल रखें। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?