सालाना उर्स में रात भर कव्वाली पर झूमे लोग

By: Khabre Aaj Bhi
May 06, 2022
298

सेवराई : (गाजीपुर) वृस्पतिवार रात्री सेवराई तहसील के गोड़सरा गांव स्तिथ हजरत 'अंजान शहीद दादा' की मजार पर सालाना उर्स के मौके पर कव्वालों ने सबको झुमाया। जायरीनों ने असर की नमाज़ बाद चादरपोशी कर कव्वालियों के साथ जमकर झूमा। मौके पर हाजारो की संख्या मे लोग मौजूद रहे। सभी समुदायों के लोग फातिहा व मनौती मांगने आते हैं। मनौती पूर्ण होने पर दादा के दरपर माथा टेकटते और चादर चढ़ाते हैं। हजरत अंजान शहीद दादा की मजार पर हर वर्ष की भांति पांच मई को गांव वासियों के सहयोग से सालाना उर्स का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद जामा मस्जिद के इमाम ने मजार पर चादर पोशी करवा गागर भरवाई। उसके बाद मीलाद शरीफ का प्रोग्राम हुआ। जिसके बाद रात भर यूपी-बिहार से आए कव्वालों ने कव्वाली का समां बांध दिया। कौवाल इश्तियाक भारती व रुकसाना बानों ने अपने सुरीली मीठी आवाजों से प्रोग्राम में शमा बिखेर जान ला दी। गांव वालों के मुताबिक यह ऐतिहासिक अंजान शहीद दादा की मज़ार बरसों पुरानी है। शहीद की मज़ार पर लोगों को मीठा शर्बत व शीरनी बांटा गया। मज़ार लाईटों और भूक-जुक से रात भर जगमगाता रहा। जायरीनों ने रातभर मेले में खरीदारी की। इस अवसर पर मुख्य रूप से इब्राहिम खां, फ़रीद खां, अकबर खां, इरफ़ान खां, महबूब खां, शहाब खान, जीशान खां, इमामुद्दीन, हाफ़िज आक़ीब, मुन्ना राम, कुमार गुप्ता सहित हजारों लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?