दो साल बाद पढ़ी गई अलविदा जुमा की नमाज

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 29, 2022
353


By : मो हारुन

जौनपुर : कोविड-19 के तीन साल बाद मुसलमानों के पवित्र महीना रमजान के अलविदा जुमा की नमाज  शाही बड़ी मस्जिद शाही अटाला मस्जिद शेर वाली मस्जिद हरलालका रोड पर शीया जामा मस्जिद नवाब शाह रोड पर मदीना मस्जिद में नमाज शुक्रवार को अकीदत और पाकीजगी के साथ अदा की गई। वही मस्जिद के इमाम द्वारा नमाज के बाद  मुल्क में अमन, चैन की दुवाएं मांगी इस दौरान जगह-जगह पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए जिसमे पुलिस बल के जवान तैनात की एक गए थे !


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?