जेसीआई नेशनल वाइस प्रेसीडेंट ने किया दिव्यांग स्कूल बक्शा का भ्रमण

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 24, 2022
269


By : मो हारून

बक्शा/जौनपर :जेसीआई जौनपुर चेतना (महिला शाखा) द्वारा गोद लिया गया विद्यालय हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा पर नेशनल वाइस प्रेसिडेंट - एरिया ए जेएफएस दीदर्जित सिंह लोटे व मंडल तीन के मंडलाध्यक्ष जेसीआई सेनिटर सीए हिमांशु अग्रवाल, ज़ोन वाइस प्रेसिडेंट - रीजन ए जेएफपी अविनाश जायसवाल, ज़ोन वाइस प्रेसिडेंट - रीजन बी जेसी एचजीएफ गौरव सेठ, ज़ोन वाइस प्रेसिडेंट - रीजन डी जेसी वसुंधरा सिंह, संस्था अध्यक्ष जेसी अभिलाषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संस्था द्वारा उद्घाटित प्रोजेक्ट का वितरण किया गया।


जिसमें दिव्यांग बच्चों के लिए चार व्हीलचेयर, आरो वाटर प्यूरीफायर, दिव्यांग बच्चों के लिए बनाई गई विशेष प्रैक्टिस सेट का वितरण किया गया। आरंभ में स्कूल के प्रबंधक विनोद कुमार माली व प्रमोद कुमार माली द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात प्रथम प्रोजेक्ट व्हीलचेयर वितरण का वितरण करके बच्चों को उसपे बैठाया गया। दूसरा प्रोजेक्ट विशेष तौर पर इन बच्चों के लिए बनाई गई एक सौ इक्कीस प्रैक्टिस सेट (वर्कबुक) का वितरण किया गया, साथ ही पेन और कॉपी का भी वितरण किया गया। तीसरा प्रोजेक्ट आरो वाटर प्यूरीफायर का इंस्टॉलेशन किया गया ताकि बच्चों को शुद्ध पानी मिल सके। उन दिव्यांग बच्चों से मिलकर सभी अधिकारी बहुत ही भावुक हो गए।

बच्चों कि समस्या का आकलन किया और मंडल तीन के मंडलाध्यक्ष द्वारा कूलर के लिए इक्क्यावन सौ रुपए दिया गया। सभी अधिकारियों ने बच्चों को चॉकलेट देके उनसे बातें की, बच्चों ने भी उनको अपने तरीके से नमस्ते करके अपनी खुशी को दिखाया। मंडल की कार्यकारिणी द्वारा दस बच्चों को गोद लिया गया जिसमें प्रत्येक बच्चे को हर माह एक हजार रुपए और दस बच्चों को दस हजार प्रति माह देने का वादा किया। विद्यालय संस्था उनके इस कार्य से बहुत ही खुश हुई तथा सभी का धन्यवाद किया। उक्त अवसर पर आईपीपी जेसी एचजीएफ रीता कश्यप, संस्था सचिव जेसी एचजीएफ ममता गुप्ता, संस्था सदस्य जेसी सोनी जायसवाल, जे जे प्रेसिडेंट जे जे जयंती श्रीवास्तव, जे जे मेधांश श्रीवास्तव और संस्था के प्रथम जेसी लॉर्ड सर्वजीत कुमार श्रीवास्तव जी व स्टॉप सोनम यादव, शिल्पा गुप्ता, मनोज माली, बृजमोहन दीपकिरण गुप्ता शिवपूजन व दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे उपस्थित रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?