By : शाकिर अंसारी
चंदौली : घर से भागे अभियुक्तों व नाबालिग किशोरी को दुल्हीपुर पुलिस ने खोज निकाला।
आपको बता दे कि 22 मार्च को करवत गांव निवासी अभिजीत यादव पुत्र मध्धि यदाव ने नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर घर से लेकर फरार हो गया था। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी दुल्हीपुर में लिखित में किया,तो चौकी प्रभारी महमूद आलम ने मामला संज्ञान में लेकर जोरोशोर पर जांच करना प्रारम्भ कर दिया, तुरंत अपने मुखबिरों को एक्टिव कर कार्य मे लगा दिया गया।22 अप्रैल को मुखबिर की सूचना मिली कि घर से फरार अभियुक्त अभिजीत यादव व किशोरी आ रहे है, तो चौकी प्रभारी फौरन अपने मय फ़ोर्स के साथ करवत गाँव से अभियुक्त व किशोरी को पुलिस ने बरामद कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गए, आपको बता दे कि अभियुक्त के खिलाफ अपराध संख्या 93/22 धारा 363 में मुकदमा पंजीकृत है, जिसे बरामद कर कार्यवाई की जा रही है।