शिवाजी नगर पुलिस थाने में हुई मौत शव को भेजा गया पोस्टमार्टम को जेजे हिस्पिटल

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 22, 2022
763


मुंबई गोवंडी के बैगंवाडी में रहने वाले युवक की शिवाजीनगर पुलिस थाने के कॉस्टडी में आज दोपहर मौत ही गई। आप को बता दे कि शिवाजी नगर पुलिस थाने की हद में बैगंवाडी रहने वाले युवक का किसी  लड़के के साथ झगड़ा हो गया था जिसके किये पुलिस ने उसके ऊपर रेप IPc 377 के तहत का मामला दर्ज कर 3 दिन पहले गिरफ़्तार किया था ।

उसकी आज सुबह तबियत खराब होने पर उसे  गोवंडी के शताब्दी होस्पिटल लेजाने की बात परिजनों को बताया । उसके बाद 1 बजे फिर पुलिस का फोन आया कि आप की लड़के की मौत ही गई आप लोग शताब्दी हॉस्पिटल में आओ  परिजनों ने जब हॉस्पिटल पहुँचे तो देखा कि लड़के की मौत ही गई है । मौत के खबर सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए । परिजनो की मौजूदगी में  पुलिस ने शव को जेजे हॉस्पिटल पोस्टमार्ट के किये भेज दिया है युवक की मौत से परिजनों में आक्रोश है । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?