ग्राम पंचायतों में तैनात समस्त सफाई कर्मचारियों की प्रत्येक कार्य दिवस में 02 बार बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाये ....जिलाधिकारी

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 20, 2022
160

गाजीपुर  : प्रायः यह देखा जा रहा है कि जनपद की ग्राम पंचायतों में पदस्थ सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने तैनाती के ग्राम पंचायतो में ससमय उपस्थित रहकर साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से नही किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप आये दिन कतिपय ग्राम प्रधानों एवं मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायतें की जाती है। सफाई कर्मचारियों का अपने तैनाती के ग्राम पंचायत में समय से उपस्थित न रहना एवं ग्राम की साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से न करना अत्यन्त ही आपत्तिजनक है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने  जिला पंचायत राज अधिकारी, गाजीपुर को आदेशित किया है कि ग्राम पंचायतों में तैनात समस्त सफाई कर्मचारियों की प्रत्येक कार्य दिवस में 02 बार ( प्रातः 07 बजे एवं अपरान्ह 02 बजे ) पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में ग्राम में स्थापित बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए ग्राम पंचायत की साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से कराया जाय तथा बायोमैट्रिक मशीन की उपस्थिति के आधार पर ही सफाई कर्मचारियों का वेतन आहरण की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। यदि भविष्य में यह पाया गया कि किसी भी सफाई कर्मचारी का वेतन का आहरण बिना बायोमैट्रिक उपस्थिति के आधार पर किया जाता है तो जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) संयुक्त रूप से उत्तरदायी होंगे तथा इनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा सफाई कर्मचारियों की ग्रामों में उपस्थिति का नियमित पर्यवेक्षण भी किया जायेगा तथा पर्यवेक्षण में अनुपस्थित पाये गये सफाई कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी । उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?