वॉइस ऑफ खाकी ट्रस्ट ने अपनी जिम्मेदारी निभाई

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 19, 2022
311

By : अफरीदी इदरीसी

दिल्ली : एक बार फिर वॉइस ऑफ खाकी ट्रस्ट ने साबित कर दिए की आज भी दुनिया में इंसानियत और गरीबों को सहारा देने वाले अभी भी जिंदा हैं वॉइस ऑफ खाकी ट्रस्ट अपने आप में ही काबिले तारीफ हैं जैसे कि कुछ दिन पहले बताया गया था। की बिहार के पूर्वी चंपारण बापूधाम मोतिहारी की रहने वाली गुलनाज बेगम की शादी का मामला सामने आया था। यह सुन कर वॉइस ऑफ खाकी ट्रस्ट की पूरे टीम ने जिम्मेदारी ली और बोले की हम इस बहन की शादी का सारा खर्च उठाएंगे । इसी बीच वॉइस ऑफ खाकी ट्रस्ट ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और निभा रही हैं। गुलनाज बेगम को योगदान के रूप में .40000 हजार रुपये प्राप्त हुए ।और वॉइस ऑफ खाकी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी यूसुफ इदरीसी और गाजियाबाद जिला सचिव सूरज पाल लोनी नगर अध्यक्ष शोएब खान ने बोले की यह अभी हम छोटा सा योगदान कर रहे हैं ।और भी आगे जरूर करेंगे जिला सचिव सूरज पाल का कहना हैं ।की कोई बहन बेटी अपने आप को अकेला और गरीब न समझें हमारी ट्रस्ट इसी लिए बनी हैं। की हम गरीब और बे सहारा लोगो की मदद कर सकें वहीं दूसरी तरफ चौधरी यूसुफ इदरीसी जी का कहना है की मैं बिहार सरकार से आग्रह करता हूं । की इस बच्ची की शादी के लिए मुख्यमंत्री फंड से कुछ मदद की जाए और बच्ची की शादी खुशी खुशी हो जाए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?