गोवंडी के छोटे नाले मिला शव मौके पर पहुँची पुलिस

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 15, 2022
287


मुंबई : गोवंडी स्टेशन रोड पर छोटे नाले में शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई आप को बात दे स्टेशन रोड पर लाइफलाइन हॉस्पिटल के पास बरसात के लिए नाले सफाई का काम चल रहा था उसके लिए गटर का ढक्कन सफाई के लिए खोल गया तो सफाई कर्मचारियों ने देखा की गटर में शव है । जिसकी खबर अस्थिनक पुलिस को देने जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच कर रही है  । खबर लिखे जाने तक पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारियों का आने इन्तजार किया गया । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?