पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है,दो अवैध असलहा कारतूस व बाइक भी बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 13, 2022
279

गाजीपुर :  पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत  रेवतीपुर थाना पुलिस ने  एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है उसके पास से  02 अदद अवैध असलहा मय 03 अदद जिन्दा कारतूस व बाइक बरामद किया हैं।

पुलिस चेकिंग के दौरान उतरौली पुलिया पर अभियुक्त को गिरफतार किया हैं।पुलिस पुछताछ में अपना नाम विशाल यादव पुत्र जितेन्द्र यादव निवासी ग्राम ताजपुर रामानन्द का पुरा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को (02 अदद अवैध असलहा मय 03 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस ) जिसमें 01 अदद तमंचा/कट्टा अवैध 315 बोर व एक अदद पिस्टल अवैध व एक अदद बाइक बजाज पल्सर UP 60 AQ 0703 काले रंग जिस पर लाल स्टीकर तथा 1200 रूपये के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 41/22 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25/7 आर्म्स एक्ट बनाम विशाल यादव उपरोक्त आदि 04 नफर पंजीकृत कर नियमानुसार चालान मा0 न्यायालय किया गया। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?