भाजपा प्रत्‍याशी विशाल सिंह चंचल ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत ,समर्थको में खुशी की लहर

By: Izhar
Apr 12, 2022
321


गाजीपुर : विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी विशाल सिंह चंचल ने ऐतिहासिक विजय दर्ज किया है। सूचना विभाग के जारी विज्ञप्‍ति के अनुसार भाजपा प्रत्‍याशी विशाल सिंह चंचल ने सपा के प्रत्‍याशी को 1790 मतों से पराजित कर दिया है। मतगणना के समाप्ति के बाद भाजपा के प्रत्‍याशी विशाल सिंह चंचल को 2422 मत, सपा प्रत्‍याशी मदन यादव को 632 मत मिले तथा 43 मत अवैध पड़े।बतादें कि मतगणना समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्‍याशी विशाल सिंह चंचल की जीत की सूचना मिलते ही एमएलसी समर्थकों में खुशी  की लहर दौड़ गई लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ विकास भवन पहुंच कर एकदूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?