जौनपुर : अमृत योजना एल ई डी एवं डोर टू डोर पानी कनेक्शन का कछुआ गति से करा रही है नगर पालिका

By: Riyazul
Jul 02, 2018
355

जौनपुर :नगर पालिका जौनपुर को तीन साल पूर्व अमृत योजना में शामिल किया गया है। योजना का असर अब दिखेगा। पेयजल के लिए जहां हर घर में पाइप लाइन कनेक्शन बिछाई जा रही है वहीं एलईडी लाइट लगाने का काम भी जल्द शुरू होगा। 

एलईडी लाइट लगने से बिजली की खपत भी कम होगी। इसके लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। दूसरी तरफ ठेकेदारों की भ्रष्ट नीतियों के चलते मानक को दरकिनार कर पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस पर जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है।

वर्ष 2015 में नगर पालिका जौनपुर को अमृत योजना में शामिल किया गया। इसके तहत नगर में पांच हजार 668 एलईडी लाइट लगाई जाएगी। इसके तहत वहां पुरानी सोडियम लाइट को बदला जाएगा। इसको बदलने का कार्य सरकारी कार्यदायी संस्था 5 एसएल को दिया गया है। काम जल्द होने के बाद शहर की सभी मार्ग दूधिया रोशनी से सराबोर दिखेंगे। दरअसल बिजली बचाने की कवायद के तहत कम ऊर्जा खपत वाले एलईडी लाइट को लगाया जाएगा। इसमें बल्व खराब होने की संभावना भी कम होगी व रोशनी भी तेज रहेगी।

वही पेयजल के लिए डोर-टू-डोर कनेक्शन किया जाना है। इसके तहत अक्टूबर तक नगर में 16 हजार 31 कनेक्शन करने हैं, यह कार्य 817 लाख रुपये में किया जाना है। इसमें भी पूर्व में चार हजार 150 कनेक्शन किया गया है। बाकी कनेक्शन का काम तेज गति से होता नहीं दिखाई पड़ रहा है। वहीं ठेकेदार मानक के विपरीत कार्य कर रहे है। इसका नागरिकों द्वारा विरोध के बावजूद कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।

क्या बोले जिम्मेदार :-अमृत योजना में नगर पालिका जौनपुर को तीन वर्ष पहले शामिल किया गया है। यह उत्तरोत्तर विकास के पथ पर चल रहा है। पेयजल कनेक्शन का काम चल रहा है तो एलईडी लाइट वाला काम आगे कराया जाएगा। इसका कार्य सरकारी कार्यदायी संस्था 5 एसएल करेंगी। इससे रोशनी जहां तेज रहेगी तो ऊर्जा की भी भारी बचत होगी।

अमित यादव-जिला कार्यक्रम अधिकारी-स्वच्छ भारत मिशन शहरी


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?