पुलिस ने देर रात एक और अपराधी के पैर में ठोकी गोली

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 07, 2022
303

 By : मो, हारुन

जौनपुर : बक्सा थाना पुलिस द्वारा ग्राम गोठवाँ थाना महाराजगंज निवासी एक युवक ब्रिजेश गौतम पुत्र दूधनाथ गौतम 18 वर्षीय को देर रात बक्सा पुलिस ने बनाया अपनी गोलियों का निशाना, पुलिस द्वारा चलाई गई गयी गोली ब्रिजेश के बांए पैर में लगी जो घायल हो गया, बक्सा पुलिस द्वारा उसे रात्रि 02:30 पर घायल अवस्था में इलाज के लिए लाया गया जिला अस्पताल जहाँ चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया, बक्सा पुलिस द्वारा ब्रिजेश को घायल अवस्था में जिस पुलिस जीप से जिला अस्पताल लाया गया था वह पुलिस जीप बिना नम्बर प्लेट की थी। बड़ी हैरानी की बात यह है कि जिला पुलिस से बदमाशों की जब भी मुठभेड़ होती हैं तो वह भी देर रात्रि के ही पहर और पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों को घायल अवस्था में अस्पताल भी देर रात्रि को ही लेकर आया जाता हैं आखिर ऐसा क्यों यह अपने में एक बड़ा सवाल उत्पन्न करता है, सवाल यह भी जेहन में उठता है की क्या देर रात्रि ही पुलिस से बदमाशों की मुलाकात होती हैं, कही ऐसा तो नहीं की पुलिस अभियुक्तों को पहले से ही पकड़ कर एक दो दिनों तक अपने गिरफ्त में रख कर देर रात्रि का इंतजार करते हुए गुपचुप ढंग से अपने काम को अंजाम देती हैं ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?