चैत्र नवरात्र के चौथे दिन सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम में भक्तो की लगी रही भारी भीड़

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 06, 2022
254

भेलसर :  विधानसभा क्षेत्र रुदौली के मवई थाना अंतर्गत सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भक्त मना रहे हैं चैत्र मास का नवरात्रि का महापर्व व महोत्सव। सिद्ध पीठ मां कामाख्या धाम के पावन प्रांगण में भक्तों की लगातार भीड़ देखी जा सकती है 1 दिन में लगभग तीस से चालीस हजार के करीब भक्त पहुंचते हैं। मां के चरणों में प्रसाद चढ़ाने के लिए व अपनी मन्नत को लेकर मा के दरबार मे। भक्तों की लंबी लंबी लाइन लगी रही भक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।सिद्धपीठ मां कामाख्या भक्तों का सबसे प्रमुख आस्था का केन्द्र है।माॅ के भक्तो को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसलिए जिला प्रशासन भी सतर्क है। जिला प्रशासन द्वारा पीएससी के जवान भी तैनात किए गए हैं।

मीडिया से बात करते हुए पूज्य महाराज इंद्रेश कौशिक जी द्वारा बताया गया कि मां के पावन प्रांगण में थाना मवई थाना रुदौली थाना खंडासा के भी पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक वा महिला कांस्टेबल की भी तैनाती हुई हैं।सुरक्षा दृष्टि से देखा जाए तो मवई थाना से वरिष्ठ उपनिरीक्षक आरसी यादव व सैदपुर चौकी इंचार्ज अपने दल बल के साथ मेला प्रांगण में 24 घंटा मौजूद रहते हैं।सुरक्षाकर्मियों द्वारा किसी भी प्रकार की भक्तों को असुविधा न होने पाए इसलिए पैनी नजर रखी जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?