भाई ने ही भाई को उतारा था मौत के घाट,

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 05, 2022
147


 By  : मो, हारुन 

जौनपुर  : अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 05.04.2022 को प्रभारी निरीक्षक जफराबाद श्री योगेन्द्र सिंह, व हमराही कर्मचारीगणों द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम किर्तापुर मोड़ से अभियुक्त मृतक के भाई राजू पुत्र स्व0 गिरजा शंकर निवासी किर्तापुर थाना जफराबाद जौनपुर को गिरफ्तार किया, जिसकी निशान देही पर एक डण्डा आला कत्ल बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 52/2022 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। घटना का संक्षिप्त विवरण- मृतक गणेश द्वारा अपने छोटे भाई राजू से 73000/ (तिहत्तर हजार रूपये ) उधार लिये गये थे जिसके तगादे को लेकर दोनो के बिच अन-बन हो गयी थी । जिस पर राजू द्वारा सेवइनाला बाजार से कुल्हाड़ी खरीदी गयी थी। घटना के दिन राजू द्वारा साढे आठ बजे घटना स्थल पहुँच कर अपने भाई का इन्तजार किया जा रहा था, करीब 20.45 बजे जब गणेश वहां पहुँचा तो हाथ देकर उसे रोकने का इशारा किया गया रूकने पर दोनो मे पुनः बहस हो गयी। जिस पर मृतक गणेश द्वारा छोटे भाई राजू को धक्का दिया गया, गुस्सा होकर राजू द्वारा कुल्हाड़ी से मृतक के पीठ पर प्रहार किया गया, जो उल्टे तरफ से लगने के कारण बेत दो टुकडे मे टूट गया। पुनः राजू द्वारा गणेश पर बास के डण्डे से चार बार सिर पर प्रहार किया गया तथा घायल अवस्था मे छोड़कर भट्ठे की तरफ से होता हुआ घर चला गया। बेत को भट्ठे के झाडियो मे फेक दिये थे। जो आज उसकी निशा देही पर बरामद किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?