जौनपुर में बाबा के बुलडोजर की गरज फिर से सुनाई दी

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 24, 2022
357

By : मो, हारुन

जौनपुर : नजूल की भुमि पर बना ज्वैलरी शॉप पर चला बाबा का बूलडोजर। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सहित भारी संख्या में फोर्स तैनात

जौनपुर में बाबा के बुलडोजर की गरज फिर से सुनाई दी है। गुरुवार को जौनपुर शहर स्थित बरनवाल ज्वेलर्स पर बाबा का बुलडोजर चल गया। दरअसल, ज्वेलरी शॉप सरकारी जमीन पर बना हुआ है। प्रतिष्ठान के मालिक का कहना है कि नजूल की भूमि के रजिस्टर में इसका उल्लेख नहीं है। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित हैं नजूल की भूमि पर बनी है । शॉप जौनपुर शहर के कचहरी मार्ग पर बरनवाल ज्वैलर्स की शॉप है। इस प्रतिष्ठान के मालिक विजय बरनवाल हैं। दरअसल, ये दुकान नजूल की भूमि पर बनी हुई है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?