हजरत अली शरीफ रहमतुल्लाह अले का उर्स धूमधाम से मनाया गया जिसमें जाहरीनो की ताता लगी रही

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 16, 2022
277


धूम धाम से मना जल्शे का प्रोग्राम, प्रोग्राम में उपस्थित हुए हजरत अल्लामा मौलाना प्रोफ़ेसर मोहम्मद फारुक शाही कादरी की हुई शिरकत, हजरत की झलक पाने के लिए बेकरार हुए मुरीद, कदम पोषि करने के लिए लगी रही मुरीदों की ताता 

By : शाकिर अंसारी

चन्दौली : नियमताबाद ग्राम सभा के दुलहीपुर साहूपुरी रोड पर धूमधाम से मनाया गया हजरत अली शरीफ रहमतुल्लाह अले का उर्स पाक तारीख 15 मार्च 2022 की देर रात तक दुल्हीपुर के सर्वजमी पर हजरत का उर्स ।मनाया गया, हजरत अली के उर्स पर शीरनी वितरण किया गया। देर रात्रि जल्शे के प्रोग्राम चला जिसमे उपस्थित हुए मुख्य अतिथि के रुप में कोलकाता से आए हुए  हजरत अल्लामा मौलाना प्रोफ़ेसर असा मोहम्मद फारुक शाही कादरी किसती शिरकत हुए वही बनारस से आये हजरत रब्बानी साहब कीबीला की तकरीर हुई,जिसने उन्होंने लोगों को मोहब्बत करने का पैगाम बताया, झूठ बोलने से बचने का तौर तरीका बताया,ईमानदारी व नमाज़ अदा करने पहेज़गार बनने की तरीका बताया, वही शायर इस्लाम परवाज अख्तर झारखंड सद्दाम वाहिदी ने नातिया कलाम पढ़ा और हज़रत की दुआ पर महफ़िल समाप्त हुई, आने वाले जाहरीनो को मुबारकबाद पेश किए गए अराकिने उर्स कमेटी के नौजवानों अहले सुन्नत दुलहीपुर साहूपुरी रोड इस जल्शे की प्रोग्राम की जानकारी मौलाना नूरुद्दीन खितबो ईमाम साहिया जमा मस्जिद दुलहीपुर ने दी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?