ढलाई करने वाली मशीन पलटने से एक राहगीर सहित चार लोगों की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 06, 2022
422



By : मो, हारुन

जौनपुर : खेतासराय के जमदहा गांव में देर रात मकान की ढलाई करने वाली मसीन ट्रैक्टर सहित खाई में पलटी 4 श्रमिक की मौके पर हुई मौत चालक फरार सभी को राहगीरों की मदद से पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया मसीन कहीं से ढलाई करके वापस आरही थी जिसपर सवार सभी श्रमिक की मसीन के नीचे दबने से 4 लोगों की मौके पर मौत बताई जा रही है।  जिसमे से एक श्रमिक मानीखुर्द बाकी तीन श्रमिक अब्बोपुर के बताये जारहे है जिसमे से एक साइकिल सवार राहगीर भी बताया जा रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?