To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : नवनीत मिश्र
संत कबीर नगर : वैश्विक स्तर पर सामाजिक सौहार्द, धार्मिक सद्भाव के लिए कार्यरत ख्याति लब्ध वैश्विक "धराधाम इंटरनेशनल" के तत्वधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन सम्मान समारोह में देश-विदेश के दर्जनो उत्कृष्ट प्रतिभाओं को गीता ग्लोरी एवं गीता भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि यूएसए डॉ. रामकृष्ण शाह ने कहा कि गीता मात्र इण्डिया की ही नहीं है, अपितु यह अन्तर्राष्ट्रीय ग्रंथ है। डॉ०शाह ने कहा कि विज्ञान की विकास यात्रा को हम नकार नहीं सकते, परन्तु धार्मिक ग्रन्थों में इससे आगे का भविष्य भी उल्लिखित है। समारोह के आयोजक व धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहर्द शिरोमणि डा. सौरभ पाण्डेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन करने से सामाजिक सौहार्द को बल मिलता है और सम्मानित विभूतियों का उत्साहवर्धन होता है। डॉ. पाण्डेय ने कहा कि देश-विदेश में अपने अपनी विशिष्ट विधाओं से आम जन को लाभ पहुँचाने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित कर संस्थान स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।धराधाम इंटरनेशनल के सीईओ डॉ. प्रेम प्रकाश व धरा गवर्नर डॉ. शम्भू पवार ने समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ्विशिष्ट अतिथि पद्म श्री डा. विजय कुमार शाह ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि बाबा गोरक्षनाथ की धरती गोरखपुर में गीता ग्लोरी अवार्ड सम्मान समारोह में उपस्थित हूँ। प्रो. डा० इवॉन गेसिना (क्रोशिया) एवं डा. ग्लैडी मकंबुरी (केन्या) ने डा० सौरभ के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि धराधाम इस समय एक लीडिंग संस्था है। उन्होंने कहा कि धराधाम से जुड़े समस्त धर्मों के लोग इसे ऐतिहासिक बनाने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि मैं भी इसकी विचार धारा को जन-जन तक पहुचाने का प्रयास करूंगी। डॉ. रामकृपाल राय ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज के प्रति सार्थक सोच रखने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाना सुखद है। समारोह का संचालन वर्ल्ड हेल्थ यूनिवर्सिटी शिकागो के कुलपति डॉ. वारा प्रसाद ने किया।सम्मान समारोह में जिले सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत मिश्र को शैक्षिक व सामाजिक कार्यो के लिए गीता ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त पद्मश्री डॉ. विजय शाह, डॉ. रामकृष्ण शाह, प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. शम्भू पंवार, डॉ. निक्की शर्मा, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. एहसान अहमद, डॉ. रामकृपाल राय, डॉ.अमिताभ पाण्डेय, आकांक्षा सक्सेना को गीता भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में डॉ .संजीव कुमारी (पानीपत, हरियाणा) डॉ.इवान गसिना (क्रोसिया), ग्लैडी मकंबुरी (केन्या), डॉ. राकेश छोकर (सहारनपुर), गीतांजलि अरोड़ा, ओमप्रकाश प्रजापति, सुषमा रानी (दिल्ली ), वंदना भटनागर, डॉ. संतीश चन्द शुक्ला, सुखमिला अग्रवाल (जयपुर), चंद्रमौलि पंचरंगिया, संजय दाधीच, डॉ. कैलास राहड़, रविकांत शर्मा, राधेश्याम शर्मा, डॉ. भावना शर्मा (झुन्झुनू, राज), वरिष्ठ साहित्यकार सविता चढ्ढा (दिल्ली ), डॉ. करिश्मा मानी, डॉ. सुनीता खोकर (भीलवाड़ा), डॉ.मुक्ता कान्हा कौशिक, डॉ. देशराज विक्रांत, चार्ल्स एभोरिया (नाईजीरिया), डॉ. उवैस (श्रीलंका), मिसेज इंडिया पूजा निगम (बेंगळूरू), निर्मल वत्स, सुमित राठोड सहित अन्य प्रतिभाओं को गीता ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers