By : शाकिर अंसारी
चंदौली : इंडियन बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के तत्वावघान में पुड्डुचेरी में आयोजित 12 वां मेन्स जूनियर, मास्टर, दिव्यांग नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2022 में चन्दौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी रवि अग्रवाल नामक किशोर ने 58 किलोग्राम भारवर्ग में देश में तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद व नगर सहित प्रदेश का मान बढ़ाया है। उक्त आयोजन 22-23 फरवरी 2022 को पुड्डुचेरी में आयोजित किया गया था। नगर के इस प्रतिभावान खिलाड़ी को उसके बेहतर प्रदर्शन की वजह से रेलवे और इनकम टैक्स विभाग ने नौकरी के लिए आमंत्रित भी किया है। हालांकि रवि का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो जाने से रवि और उसके परिजन सहित साथी खिलाड़ी काफी प्रसन्न हैं।