निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान बांटा गया आयुष कीट

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 26, 2022
346

 By :नवनीत मिश्र

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के कला संकाय भवन के प्रांगण में प्रमुख सचिव, आयुष मिशन एवं निदेशक, आयुर्वेद सेवाएं, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में विधान सभा निर्वाचन-2022 में ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को आयुष किट का वितरण डॉ०प्रभा शंकर मल्ल, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, गोरखपुर के द्वारा जिले के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों से कराया जा रहा है। इस किट में आयुष क्वाथ, संशमनी वटी, च्वनप्राश एवं अणु तेल चार प्रकार की औषधियां उपलब्ध करायी जा रही हैं। इस आयुष किट के सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी एवं ऋतु परिवर्तन से होने वाली बीमारियों से भी राहत मिलेगी। इस अवसर पर आयुष विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में मुख्य रूप से डॉ०प्रभा शंकर मल्ल, डॉ०ज्वाला प्रसाद मिश्र, डॉ०अनिल प्रताप मल्ल एवं योगाचार्य अभिषेक कुमार मिश्र, योग प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?