वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट भारत मे उभरता नाम, पुलिस का करता है सहयोग

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 21, 2022
261


by : मोहम्मद अफरीदी इदरीसी 

दिल्ली : लोनी गाजियाबाद के वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट भारत का उभरता हुआ नाम है जो पुलिस का सहयोग करता है वर्षों से चल रहे यह ट्रस्ट आज पूरे भारत में जानी जाती है  वाइस ऑफ खाकी के नाम से प्रसिद्ध है इस ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूसुफ चौधरी हैं वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट की सभी टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी से ट्रस्ट के लिए काम करते हैं । इसी ट्रस्ट से जुड़े राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मोहम्मद अफरीदी इदरीसी अपनी पूरी जिम्मेदारी से काम करते हुए अपना फर्ज निभाया है आज के युग के होनहार वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मोहम्मद अफरीदी इदरीसी को भव्य सम्मानित किया गया अफरीदी के अलावा इस ट्रस्ट के कई लोगों को भी सम्मानित किया गया है।

वाइस ऑफ खाकी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूसुफ चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा हम ने जो जिम्मेदारी मोहम्मद अफरीदी इदरीसी को दी थी उससे कई गुना ज्यादा अपनी जिम्मेदारी निभाने का काम किया है वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट एक ऐसा संस्था है जो पुलिस को सहायता प्रदान करती है लेकिन अब तक सरकार का ध्यान इन संस्थाओं पर नही है इस न्यूज़ चैनल के माध्यम से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से आग्रह है वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट को सरकारी सहायता एवं ओहदे दी जाए ।

वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट आपदा की घड़ी में भारत के तमाम जनता के साथ हमेशा रहने का काम किया है वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट गरीब तबके एवं मजदूर वर्ग के लोगों के लिए भी कई ऐसा सहायता प्रदान करते है लोनी नगर अध्यक्ष सोएब खान और जिला गाजियाबाद मीडिया प्रभारी आजाद अली ने बताए की हम बहोत जल्द पूरे भारत वाइस ऑफ खाकी का नाम होगा वहीं दूसरी तरफ अंजली कश्यप ज्योती मंडल और आकांक्षा सहनी ने भी बोले की हम बहोत जल्द महिला टीम की तैयारी कर रहे हैं यह सुन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का मन प्रसन्न हो गया सम्मान समारोह उपस्थित लोग कुछ इस तरह थे राष्ट्रीय सचिव अरशद जैकी गाजियाबाद जिला सचिव सूरज पाल जैसे सभी सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट की अगली कड़ी फिर अगले अपिसोर्ट में दिखेंगे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?