यूपी से बिहार अवैध रूप से लेजा रहे खाद गहमर रेलवे स्टेशन से बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 13, 2022
353

गहमर : (गाजीपुर) यूपी से बिहार कालाबाजारी कर अवैध रूप से बड़ी मात्रा में ले कर जाई जा रही खाद गहमर स्टेशन पर पकड़ी गयी।  जिससे स्टेशन परिसर में अफरा तफरी मच गयी। 

बता दें कि बिहार में खाद की भारी किल्लत के चलते उत्तर प्रदेश से ट्रेनों के माध्यम से खाद विगत 1 महीने से अवैध रूप से जा रही थी, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं रेल पुलिस दिलदारनगर सहित कृषि विभाग के अधिकारियों को भी थी। इसी क्रम में रविवार की शाम जीआरपी दिलदारनगर, आरपीएफ दिलदारनगर एवं स्थानीय पुलिस कृषि अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह एवं तहसीलदार सेवराई की मौजूदगी में लगभग 350 से 400 बोरी यूरिया खाद को गहमर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर से बरामद किया। इस बाबत जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि काफी दिनों से सूचना थी कि प्राइवेट दुकानदारों द्वारा ऊंचे दामों पर बिहार के किसानों को अवैध रूप से खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे ट्रेनों द्वारा बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर ले जाया जा रहा है। कितनी बोरी है यह बताना मुश्किल है। खाद को जप्त कर लिया गया है और थाने पर भेजा जा रहा है। गिनती के बाद ही पता  चलेगा की कितनी बोरी खाद है। यह पूरी तरह से अवैध है और जिन दुकानदारों ने इन्हें खाद उपलब्ध कराया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस औचक करवाई में जिला कृषि अधिकारी के अलावा तहसीलदार सेवराई, प्रभारी निरीक्षक गहमर त्रिवेणी लाल सेन, आरपीएफ दिलदारनगर बाल गंगाधर, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, चौकी इंचार्ज दिलदारनगर जीआरपी प्रवेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?