युवक युवती को गावं के बाहर आपत्तिजनक स्थिति मे ग्रामीणों ने पकड़ा तो करा दी शादी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 28, 2018
341

जौनपुर: के खेतासराय के एक गावं मे लगभग 15 दिन पूर्व थाना दीदारगंज जिला आज़मगढ़ क्षेत्र के मोदीनपुर गाँव निवासी दीपक पुत्र मनिराम की 19 जून को कस्बा के डोभी वार्ड में बारात आई हुई थी। उसी में दीपक का चचेरा भाई सन्तोष भी आया हुआ था। उसी बारात में दुल्हन की छोटी बहन राधा से उसकी आँखें चार हो गई और धीरे-धीरे दोनों का प्रेम परवान चढ़ता चला गया। दोनों चोरी छिपे मिलने जुलने लगे और बुधवार को उक्त प्रेमी युवक अपने तीन साथियों के साथ प्रेमिका से मिलने के लिए पहुँचा। ग्रामीणों ने गाँव के बाहर सूनसान स्थान पर दोनो को रंग रेलियाँ मनाते पकड़ लिया। दोनों के परिवार को बुला कर आपसी रज़ामंदी से घर के बगल स्थित एक मन्दिर में जयमाल डलवा कर दोनो की परम्पराओं के अनुसार विवाह करा दिया। जहाँ दोनो एक दूजे के हो गये एवं भारी संख्या में ग्रामीण उक्त शादी के साक्षी बने। लड़की के पिता ने पूरे रीति रिवाज के साथ कन्या दान किया खुशी खुशी लड़के का परिवार दुल्हन को स्वीकार कर के अपने साथ ले गये। अक्सर देखा गया है ऐसे मामलो मे जब प्रेमी जोड़े पकड़ाते है तो लोग उन्हे मारते पिटते है और पुलिस के हवाले कर देते है। लेकिन यहाँ सब कुछ विपरित हो गया जो की क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?