पुलिस मुठभेड़ में गोरख यादव गैंग के दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार,कब्जे से लूट का माल जब्त

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 28, 2018
462

जौनपुर: पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन पर केराकत पुलिस को दिनांक 27/6/2018 को सायं काल मुखबीर द्वारा सूचना मिली की कुछ लुटेरे अपराधी अपराध करने की नियत से रतनुपुर से थानागद्दी की तरफ जा रहे है, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक केराकत श्री शशिभूषण राय, चौकी प्रभारी थानागद्दी उ0नि0 श्री संजीव कुमार सिंह मय आरक्षीगण के साथ ग्राम बेहड़ा शिवरामपुर स्थित देव इण्टरनेशनल स्कूल के पास गाड़ाबन्दी की गयी, कुछ ही समय बाद तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 व्यक्ति रतनुपुर की तरफ से आते दिखे उनको रोका गया तो अचानक पुलिस वालो को देखकर घबरा गये एवं भागना चाहे तथा पुलिस बल द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल छोड़कर खेत की तरफ भागे सभी असलहे से लैश थे पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अपने पास लिये असलहे से फायरिंग करने लगे जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी तभी रतनूपुर की तरफ से थानाध्यक्ष चन्दवक भी मय हमराह के साथ आ गये एवं मौके से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें मोटर साइकिल से कूदकर भागने एवं गिरने से चोटे भी आयी थी उनसे कड़ाई से पुछताछ किया गया तो उनके द्वारा विभिन्न घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया, उनमें से दिनांक 23/5/2018 को सुनील सेठ से सायंकाल 7.30 P.M पर रतनुपुर से दुकान बंद कर घर जाते समय पीछा करके भय़क्रान्त कर मोटरसाइकिल की डिग्गी तोड़कर 70000 (सत्तर हजार रूपया) व गहना निकाल ले गये । दिनांक 4/6/2018 को ग्राम बेहड़ा सेवन का पुरा से फाईनेन्स कम्पनी के एजेन्ट से समूह की मीटिंग करके लौटते समय भयाक्रान्त करके 60000 (साठ हजार रूपया) एवं उनके एयर बैग जिसमें टैब डिजीटल एवं कागजात था लेकर चले गये । इन्ही लोगो द्वारा दिनांक 23/6/2018 को थाना चंदवक के भैसा चौराहा पर रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति अपाचे मोटर साइकिल से घर जा रहा था उसको घेर कर अपाचे मोटरसाइकिल व 02 भर की सिकड़ी एवं 02 अंगुठी व पर्स जिसमें रखा 3200 रूपया पैनकार्ड व आधार कार्ड लूट लिए थे एवं जाते समय अपने असलहे से फायर भी किये थे, 05 दिन पूर्व गोरख यादव के साथ गैस पाइप लाइन का काम रोकवाने एवं उसके मैनेजर से 05 लाख की रंगदारी की भी मांग की गयी थी इन लोगो द्वारा चन्दवक केराकत जलालपुर व वाराणसी जिले में अनेको वारदात की गयी है । इस गैंग के 04 सदस्य मौके से भागने में सफल रहे जिनकी तलाश पुलिस पार्टी द्वारा की जा रही है एवं इन दोनो के पास से मौके पर लूट के 26000 रूपया एवं गहने तथा लूटी गयी अपाचे मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल व स्पलेण्डर प्लस बरामद किया गया है समय करीब 07.30 P.M. पर मुठभेड़ के दौरान 1. सुबाष यादव पुत्र घुरहू यादव नि0 बम्बावन थाना केराकत जौनपुर । 2. प्रदीप राजभर पुत्र राजेश राजभर नि0 गजोखर थाना फूलपुर वाराणसी। मुठभेड़ से भागे अपराधियों का नाम1. गोरख यादव पुत्र भूल्लन यादव नि0 देवकली थाना केराकत जौनपुर । 2. आशीष यादव पुत्र नंदलाल नि0 असौवा थाना केराकत जौनपुर ।3. राशीद खाँ पुत्र अज्ञात नि0 नरहन थाना केराकत जौनपुर । 4. रोहित गिरी पुत्र अज्ञात नि0 गजोखर थाना फूलपुर वाराणसी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?