हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की माता का आकस्मिक निधन

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 30, 2022
181

सेवराई : (गाजीपुर) तहसील क्षेत्र के हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार शैलेंद्र कुमार चौधरी की माता के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों ने व्यक्त किया शोक।

सेवराई तहसील क्षेत्र के सुरहा गांव निवासी हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार शैलेंद्र कुमार चौधरी की माता शिवकुमारी देवी 57 वर्ष पत्नी रमेश चौधरी की लंबी बीमारी के चलते रविवार को निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब हो कि बीते दिनों अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सीय देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। रविवार को अचानक ज्यादा तबियत बिगड़ जाने के कारण उनका असामयिक निधन हो गया। निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पत्रकारों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया एवं ईश्वर से गत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। सोमवार को गहमर के नरवा गंगा घाट पर उनका दाह संस्कार किया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?