कचहरी गेट के सामने गुमटी से होता था फर्जी मुहर का फर्जीवाड़ा दो सौ से अधिक फर्जी मुहर बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 29, 2022
227

 By : मो, हारुन

जौनपुर :  शनिवार को कलेक्ट्रेट गेट के सामने एसडीएम ने छापेमारी में फर्जी मुहर बरामद की है। दुकान से एसडीएम और कोर्ट की लगभग 220 फर्जी मुहर बरामद की गई है। इसके आलावा नखास मोहल्ले में छापेमारी कर एसडीम ने 20 मुहर बरामद की है। मामले में धारा 420 के तहत कार्यवाई की जा रही है

कलेक्ट्रेट गेट के सामने ही बनती थी फर्जी मुहर मुहर के फर्जीवाड़े का खुलासा कलेक्ट्रेट गेट के सामने हुआ। लेखपाल किसी काम से गुमटी के पास गए थे। वहां उनकी नज़र दुकान में पड़े एसडीएम मुहर पर पड़ गयी। लेखपाल ने देखा कि वही मुहर एक पत्र पर भी लगी हुई है। लेखपाल द्वारा इसकी सूचना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल को दी गयी सदर एसडीएम हिमांशु नागपाल ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने गुमटी में छापा मार दिया। इस दौरान दुकान से बड़ी संख्या में फर्जी मुहर बरामद की गई। छापेमारी के दौरान मियांपुर चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे। दुकानदार राजू को मौके से पूछताछ के लिए चौकी ले आया गया। इसके बाद एसडीएम ने शहर के नखास मोहल्ले में छापेमारी की। वहां छापेमारी के दौरान दुकान से 20 मुहर बरामद की गई एसडीएम हिमांशु नागपाल ने बताया कि बिना परमिशन के फर्जी रूप से मोहर लगाकर पत्रकार साइन कर दिया जाता था। शुरुआत में ऐसे मामले लगातार संज्ञान में रहे थे। छापेमारी के दौरान इन दुकानों से बड़ी संख्या में फर्जी मुहर बरामद की गई है। इस मामले में थाना कोतवाली और लाइन बाजार में धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?