42 एटीएम कार्ड के साथ पुलिस ने 3 जालसाजों चोरो को किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 26, 2022
242

By : मो, हारुन

जौनपुर : मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने तीन शातिर जालसाजों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 42 एटीएम कार्ड, चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा कारतूस व नकदी बरामद श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 25.01.2022 को थानाध्यक्ष मुगरा बादशाहपुर मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड व पिन कोड को चोरी कर एटीएस कार्ड से पैसा निकालने व आनलाइन खरीददारी करने वाले गिरोह को चोरी की योजना बनाकर अपराध करने के लिये आते समय ही गोविन्दासपुर पुल के पास से 03 शातिर अपराधियों को कुल 42 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, सात हजार रुपया नगद, 03 अवैध तमंचा 315 बोर और जिन्दा कारतूस व चोरी की एक अपाचे मोटर साइकिल के साथ दिनांक 25/01/2022 को समय करीब 13.10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से जनपद में इस तरह के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?