To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : एम.एच. हारुन
जौनपुर : शहर कांग्रेस कार्यालय इन्दिरा भवन पर जौनपुर के पूर्व सांसद ,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक व विकास पुरुष के नाम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले स्वर्गीय कमला प्रसाद सिंह जी की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई इस मौके पर शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम की तरफ से जरूरतमंद लोगों को अंगवस्त्र वितरित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुकुम सिंह ने कहा बाबू कमला सिंह जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थी उन्होंने जनपद के अंदर विकास के जो काम किये आज भी उसका मुकाबला कोई नही कर सकता । आदरणीय बाबू जी के जौनपुर के अन्दर गाँधीवादी विचारधारा को जिस तरह बढ़ावा दिया औऱ कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत स्तम्भ के रूप में थे उससे हमलोगों को प्रेरणा मिलती है और हमलोगों को भी उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है । आदरणीय बाबू जी जौनपुर के एक सच्चे जनसेवक के रूप में थे आज जौनपुर की जनता औऱ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करता है इस मौके पर राजकुमार गुप्ता , विवेक सिंह सप्पू,NSUI जिलाध्यक्ष शशांक राय अंकित,नेसार इलाही, अमन सिन्हा, फरहान जिलानी, असरफ, रोहित पाण्डेय, इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुराग राय ने किया
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers