कांग्रेस के नेता व पुर्व विधायक जौनपुर नदीम जावेद पर दर्ज हुआ केश , आचार संहिता का उल्लंघन

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 10, 2022
242

By : एम,एच, हारुन 

जौनपुर : कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक नदीम जावेद पर में पहला आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। हूटर बजाते हुए गाड़ियों के काफिले के साथ नदीम  का वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज किया गया है। शनिवार को यूपी में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता लगने के बावजूद नदीम जावेद हूटर बजाते कांग्रेस पार्टी का झंडा लगी पांच गाड़ियों के साथ क्षेत्र के मजडीहा गांव स्थित एक ढाबे पर रविवार रात पहुचे थे। सोमवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि  जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी मनीष वर्मा  ने गम्भीरता से लिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर आर्या की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?