To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : एम,एच हारुन
जौनपुर : नगर के बलुआघाट मरहूम मीर सैय्यद अली के इमामबाड़े में पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सैय्यद इकबाल कमर मरहूम की मजलिस -ए -बरसी का आयोजन रविवार को हुआ। मजलिस में सोजखानी समर रज़ा ज़ैदी व उनके साथियों ने किया वही पेशखानी मेंहदी मिर्ज़ापूरी,डॉ शोहरत जौनपुरी बेलाल हसनैन ,रेहान मेंहदी जौनपुरी ने किया ।मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना मोहम्मद मोहसिन प्रधानाचार्य वसीका अरबी कॉलेज फैजाबाद ने कहा कि हजरत फातिमा जहरा संसार में एक आदर्श पत्नी के रूप में प्रसिद्ध है। उनके पति हजरत अली ने अपना पूरा जीवन इस्लाम के प्रचार में व्यतीत किया उन्होंने कभी भी हज़रत अली से किसी भी वस्तु की फरमाइश नहीं कि वह घर के सब कार्यों को स्वयं करती थी। हज़रत फातिमा ज़हरा अपने हाथों से चक्की चलाकर जौं पीसती तथा रोटियां बनाती थी वह पूर्ण रुप से समस्त कार्यों में अपने पति का सहयोग करती थी। मोहम्मद साहब के स्वर्गवास के बाद जो भी मुसीबतें उनके पति पर पड़ी उन्होंने उन मुसीबतों में हज़रत अली अलैहिस्सलाम के सहयोग में मुख्य भूमिका निभाई । फातिमा ज़हरा ने एक आदर्श माँ , आदर्श पत्नी तथा आदर्श बेटी की भूमिका बखूबी निभाई । मौलाना ने महिलाओं से आह्वान किया कि हजरत फातिमा जहरा के पद चिन्हों पर चलकर समाज में फ़ैली बुराईयों से लोगो को रोके, मौलाना मोहसिन ने कहा कि दुनिया मेंं मां बाप की खिदमत करना सब से बड़ा सब आपका काम है, हम लोगों को अपने वालदैन की खिदमत हमेशा करते रहना चाहिए। अंजुमन शमशीर -ए -हदरी के नौहेखाँ शहजादे ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़ कर माहौल गमगीन कर दिया।इस मौके पर मौलाना मेराज हैदर ,मौलाना मुब्बबशीर,मौलाना शेख हसन जाफर, उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद ,भाजपा अल्पसंख्ययक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद मेराज हैदर, उपाध्यक्ष सादिक रजा, कांग्रेस के जिला महासचिव,आज़म ज़ैदी ,सपा के ज़िला सचिव रिजवान हैदर राजा अजादार हुसैन, एडवोकेट आरिफ अब्बास, सहायक शासकीय अधिवक्ता श्रीकांत श्रीवास्तव शाहिद मेहंदी, नेहाल हैदर, कैैफ़ी रिजवी ,शावेज हैदर,अली मेहंदी ,अर्शी , डॉ सज्जाद मेहंदी,सहित अन्य लोग मौजूद थे। संचाल बिलाल हसनैन ने किया।आभार सैय्यद अंज़ार क़मर पप्पू हसनैन कमर दीपू व अफ़रोज़ क़मर ने प्रकट किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers