सदर विधानसभा के सेक्टर प्रभारियों व सभासदों का किया गया सम्मान

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 07, 2022
238

By : एम,एच, हारुन

जौनपुर : समाजवादी पार्टी जौनपुर के 366 सदर विधानसभा के सेक्टर प्रभारी व सभासदों के सम्मान में समारोह भंडारी रेलवे स्टेशन स्थित कैंप कार्यालय पर संपन्न हुआ जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव सदर वि एससीधानसभा के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद ने समाजवादी लाल टोपी व अंग वस्त्र  पहना कर सम्मानित किया बैठक में विशेष रूप से वोटर लिस्ट पर मंथन करते हुए सही व गलत नाम को एवं छूटे हुए नामों पर ध्यानाकर्षण किया गया बैठक की अध्यक्षता सदर विधानसभा अध्यक्ष गजराज यादव व संचालन रियाज आलम ने किया बैठक में प्रमुख रूप से डॉ जितेंद्र यादव .पूनम मौर्या. तेज बहादुर पप्पू मौर्या. हिसामुद्दीन शाह ,श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी ,साजिद अलीम, शकील मंसूरी ,फिरोज पप्पू ,डॉक्टर हसीन बबलू, अलमास अहमद, सरफराज, गप्पू मौर्या, इरफानमंसूरी, नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी ,कृष्णा यादव, आरिफ हबीब, शाहनवाज सेखू,  जिलानी खान . अजमतखा,अमजद अलीसहित समस्त सेक्टर प्रभारी व शह प्रभारी उपस्थित रहे आए हुए लोगों का सदर प्रभारी उपाध्यक्ष शकील अहमद ने आभार व्यक्त किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?