पिता के लिए खाना लेकर निकला लड़का लापता

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 07, 2022
475

By: खान अहमद जावेद

 गाजीपुर:  जनपद गाजीपुर का प्रसिद्ध ग्राम सभा शेरपुर कला जो  शहीदों की धरती के नाम से प्रसिद्ध है lइस गांव का मोहन यादव पुत्र नंद लाल यादव दिनांक 5जनवरी 2022को सुबह 9:00 बजे अपने घर से साइकिल पर सवार होकर पिता के लिए खाना लेकर निकला  और रास्ते से ही बच्चा लापता हैl बच्चे का रंग गोरा कद 5  फीट लड़का नीले कलर का जैकेट और लोअर पहने हुए हैं lघर के लोगों ने इस संबंध में भांवरकोल थाना में एफ आई आर दर्ज करा दिया है lलेकिन अब तक बच्चे की कोई सूचना नहीं मिल पाई हैl घर के लोग काफी परेशान हैंl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?