जौनपुर में व्यवसायी की अपहरण के बाद हत्या, गुनाह छुपाने के लिए जलाया शव

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 06, 2022
355


घटना से परिजनों में मचा कोहराम, गांव में मातम का माहौलमा मला सिकरारा थाना क्षेत्र के  खपरहां बाजार का मामला


By:शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर : उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में बदमाशों ने एक व्यवसायी की जमीन हड़पने के लिए छह दिन पहले उसका अपहरण किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। यहां तक की साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को भी जला दिया गया। इधर, मामले की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने गोली चला दी, जो क्राइम ब्रांच के प्रभारी आदित्य त्यागी के जैकेट में लगी।

इसके बाद जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो एक बदमाश के पैर में लगी है, जिसकी पहचान दीपक सिंह के रूप में हुई है। इस मामले में मौके से आरोपी राजकुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया है। जबकि इसी मामले में पूर्व में एक और आरोपी अमन सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, खपरहा बाजार के व्यवसायी अखिलेश जायसवाल (40) विगत 30 दिसम्बर की रात लगभग साढ़े आठ बजे रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर से टहलने के लिए निकले थे। दो घंटे के इंतजार के बाद उनकी पत्नी अनामिका ने फ़ोन लगाया तो मोबाइल बंद मिला। किसी अनहोनी की आशंका से वह घबराकर आस पास के लोगों को सूचना देते हुए 112 पर सूचित किया था। पुलिस टीम आई और छानबीन कर चली गई। 

अगले दिन सुबह घर से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे गिरी हुई उसकी टोपी मिली थी। इसके बाद पत्नी ने परिजनों सहित अन्य बाजारवासियों के साथ थाने पहुंचकर पति के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की थी। लेकिन, इस प्रकरण को लेकर व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस द्वारा शनिवार को अपहरण का मुकदमा कायम किया गया था। 

छह दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर थे और इधर परिवार के लोग लगातार अनहोनी की आशंका से घबराए हुए थे। रविवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने परिजनों से भेंट कर दिलासा दिलाया और परिजनों के सामने ही सिकरारा एसओ संतोष राय को फोन कर घटना के बारे में बातचीत किया था।

मंगलवार को सपा के जिलाध्यक्ष  लालबहादुर यादव, विधायक लकी यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव सहित सपा नेताओं ने दोपहर बाद व्यवसायी के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। साथ ही उक्त मामले में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी व एसपी से त्वरित कार्रवाई करने की बात कही थी। 

व्यवसायी की जमीन को हड़पने की नियत से दिया गया घटना को अंजाम

जौनपुर व्यवसायी के अपहरण के मामले में एक जनवरी को पुलिस ने सिकरारा थाना क्षेत्र के भुआकला समसपुर गांव निवासी बृजेश सिंह   उर्फ मुन्ना पुत्र रामाधार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

जांच में पता चला कि समसपुर भुआकला निवासी बृजेश सिंह व दीपक सिंह द्वारा अखिलेश जायसवाल को उनके घर से 100 मीटर दूर खपरहा बाजार के पास से अपहरण किया गया। इसमे गांव के ही राजकुमार सिंह उर्फ झुन्ना पुत्र रामाधार सिंह, दीपक सिंह उर्फ टीटू पुत्र स्वर्गीय देवी प्रसाद सिंह और अमन सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय शिव सिंह की मदद से मकान व जमीन हड़पने की नियत से एक साथ मिलकर अखिलेश की हत्या कर दिये। जिसके बाद शव को अभियुक्त राजकुमार और अमन के सहयोग से हरिरामपुर घाट होते हुए नाव से खूंशापुर घाट ले गए। शव को खूंशापुर निवासी रिशु सिंह उर्फ मनोज सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के सहयोग से लकड़ी व पेट्रोल डालकर जला दिया।

इस प्रकरण में पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार अमन सिंह की निशानदेही पर खूंशापुर घाट से जली हुई लकड़ियों, मृतक के शरीर के अवशेष और जला हुआ स्वेटर बरामद किया। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी। इस दौरान बहदग्राम रीठी में सई नदी के पुल पर अभियुक्त दीपक सिंह उर्फ टीटू, राजकुमार सिंह को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुके। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें से एक गोली स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक आदेश त्यागी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। जबाब में पुलिस ने गोली चलाई तो वह एक बदमाश के पैर में लगी। वह घायल हो कर गिर गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 तमंचा 315 बोर, 4 कारतूस 315 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 मिस फायर कारतूस, 1 मोटरसाइकिल, जली हुई लकड़ियां एवं मृतक के शरीर के जले हुए अवशेष (हड्डियां व बाल), जला हुआ स्वेटर बरामद किया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?