जौनपुर के 422 डाकघरों में मिलेगी सुविधा पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया जौनपुर मंडल का वार्षिक निरीक्षण

By: Riyazul
Dec 28, 2021
264

 जौनपुर : डाक विभाग अब सिर्फ पत्रों व मनीऑर्डर से नहीं जुड़ा है, बल्कि एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। बचत बैंक, बीमा, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, वाहनों का बीमा, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, प्रधानमंत्री फसल बीमा, ई-श्रम कार्ड, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, गंगाजल की बिक्री, रेल टिकट बुकिंग जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। उक्त जानकारी जौनपुर डाक मंडल का वार्षिक निरीक्षण करने पहुँचे वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये। उन्होंने जौनपुर प्रधान डाकघर व कचहरी डाकघर का विजिट भी किया। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक अधीक्षक, सहायक अधीक्षक व निरीक्षकों के साथ बैठक कर विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति के साथ स्वच्छता अभियान, विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघरों में जनसामान्य की सुविधा के लिए तमाम नई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में अब डाकघरों में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर में रेलवे टिकट की बुकिंग भी की जा सकती है। इसके अलावा 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' का लाभ भी उठा सकते हैं। डाकघरों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन हेतु किसान की खतौनी, आईडी कार्ड  (आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) व बैंक पासबुक साथ लाना होगा। खरीफ व रबी फसलों के लिए क्रमशः 2% व 1.5% का प्रीमियम अदा करना होगा। इसके अलावा डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर से असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोग ई-श्रम कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं, जो कि पूर्णतया निःशुल्क है। इस हेतु 16 से 59 साल तक की उम्र होनी चाहिये। पंजीकरण के लिए बैंक पासबुक व आधार कार्ड साथ लाना होगा। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि वित्तीय समावेशन के तहत जौनपुर मण्डल में 7.56 लाख बचत खाते व 1.32 लाख आईपीपीबी खाते हैं, वहीं 52 हजार से ज्यादा बेटियों के सुकन्या खाते संचालित हैं। जौनपुर मंडल द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत अभियान चलाकर  इस वर्ष 11 हजार से ज्यादा बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाए गए, जो कि पूरे उत्तर प्रदेश में 6वें स्थान पर है। जौनपुर मण्डल के अधीक्षक डाकघर श्री पी.सी. तिवारी ने पोस्टमास्टर जनरल को मण्डल में डाक सेवाओं  की प्रगति के बारे में जानकारी दी। बताया कि जौनपुर में प्रधान डाकघर, उप डाकघरों के साथ गाँवों में स्थित शाखा डाकघरों सहित 422 डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है।जनमानस से नियमित संवाद कर एवं  ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा डाक मेला लगाकर विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय अर्जित किया जायेगा ताकि सभी विभागीय लक्ष्यों की समय से पूर्ति हो सके। इस अवसर पर सहायक अधीक्षक डाकघर एस.के. चौधरी, अशोक सिंह, निरीक्षक डाकघर ए.पी. गोस्वामी, रमेश यादव, प्रवीण कुमार , श्रीकान्त पाल सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?