मोहम्मदाबाद एवं भावरकोल ने धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 26, 2021
256


By. खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुरll मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र का  जहुराबाद ,रघुवर गंज एवं भांवरकोल क्षेत्र के क्रिश्चियन स्कूल और चर्च में क्रिसमस डे का त्यौहार  धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध बदिया। सांता ने बच्चों में टाफियां व उपहार देकर खुशियां बांटी।


इस अवसर पर कई चर्चों में मेला भी लगाया गया था विकासखंड भांवरकोल अंतर्गत रसूलपुर में स्थित चर्च में क्रिसमस डे के समारोह  बोलते हुए फादर सिंगल एवं फादर अरविंद  ने कहा कि दुनिया में शांति के लिए प्रभु यीशु ने जन्म लिया थाpl हमें उनके विचारों पर चलकर शांति प्राप्त कर सकते हैंl

इस अवसर पर शम्स मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल राजदा खातून ने कहा कि जिस समय ईसा मसीह का जन्म हुआ था उस वक्त चिकित्सा विज्ञान काफी तरक्की किया हुआ था lलेकिन जब चिकित्सा विज्ञान फेल हो गया तब ईसा मसीह ने उस फैली हुई बीमारी को अपने दुआ के माध्यम से ठीक कर के चमत्कार पैदा किया थाl

 इस अवसर पर सिस्टर जोस्क्रीन ,सिस्टर विनया, विनीता ,प्रभा, लखारा, प्रफुल्ला, उषा, सरिता ,प्रभा बरा ,अमृता ,ग्रेसी ,सारा जावेद के अतिरिक्त काफी संख्या में क्षेत्र के लोग भी मौजूद थेl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?