जौनपुर शहीद के परिवार के साथ किया गया वादा अधूरा रह गया.. पुर्व मंत्री जगदीश राय

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 25, 2021
229

By : एम,एच, हारुन

जौनपुर : सिरकोनी विकास खंड‌ के अमर शहीद जिलाजीत पार्क में  ईजरी गांव निवासी जिलाजीत यादव की मूर्ति की स्थापना पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय व क्षेत्रीय लोगों के सहयोग  से की गई‌।‌ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जगदीश राय ने कहा कि शहीद जिलाजीत यादव ने  मां भारती की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देकर हम-सब का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया , लेकिन एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी शासन -प्रशासन द्वारा शहीद परिवार से किये गये वादे पूरे नहीं हो सके , शहीद के नाम पर गांव में प्रवेश द्वार, सड़क, पार्क , आदि सरकार द्वारा किया गया वादा अधूरा रह गया । क्षेत्रीय लोगों ने अपने प्रयास से आज छोटे से पार्क में जनपद के शहीद बेटे  की मूर्ति की स्थापना की है लेकिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी विजय रथ यात्रा के दौरान मूर्ति का अनावरण करते हुए वादा किया है कि अगर सपा की सरकार बनती है तो शहीद जिलाजीत यादव के नाम पर  जनपद में तमाम विकास का कार्य किया जायेगा और बड़े पार्क में मूर्ति की स्थापना कर पूरा सम्मान दिया जायेगा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि हर वर्ष शहीद के सम्मान में इस तरह के कार्यक्रम का  आयोजन होना चाहिए जिससे कि लोगों को राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा मिल सके । डा. अवधनाथ पाल ने देश की रक्षा ने अपनी जान गवाने वाले शहीद के वीरता की कहानी सदियों तक याद की जायेगी । सपा नेता रत्नाकर चौबै ने कहा कि शहीद जिलाजीत यादव की शहादत आने वाली पीढ़ियों को  प्रेरित करेगी, कार्यक्रम को पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, विवेक रंजन यादव, मिंटू यादव, अनिल साहनी,  मंगल सोनकर, बीरबल चौहान ने सम्बोधित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित ‌किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?