To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : एम,एच, हारुन
जौनपुर : जलालपुर थाना इलाके के राजेपुर गांव निवासी राकेश कुमार मौर्य यूनियन बैंक नेहरू नगर, कल्याणपुर से संबद्ध बैंक मित्र हैं। वह सोमवार को बैंक की शाखा से 2.20 लाख रुपये निकालकर बाइक से अपने सेंटर पर जा रहे थे। वह जैसे ही राजेपुर-सिरकोनी मार्ग पर बहरीपुर गांव के पास पहुंचे, घात लगाकर पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने पैर से प्रहार कर दिया। राकेश कुमार मौर्य बाइक समेत सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। खतरा भांप गए राकेश दौड़ते हुए बैग लेकर भागने लगे। गोली मार देने की धमकी देते हुए बदमाशों ने पीछा कर लिया। तब राकेश ने आलू के खेत में रुपये से भरा बैग फेंक दिया। बदमाश बैग उठाकर राजेपुर की तरफ भाग गए। बैग में बैंक से निकाले गए 2.20 लाख रुपये के साथ ही कुछ जरूरी कागजात भी थे। राकेश ने यूपी-112 पर घटना की सूचना दी। दिनदहाड़े हुई लूट से इलाके में सनसनी फैल गई। खबर लगते ही एसआइ मनोज कुमार पांडेय हमराहियों के साथ आकर छानबीन में जुट गए। इसी बीच सीओ केराकत शुभम तोदी भी आ गए। देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस राकेश को लेकर यूनियन बैंक गई। वहां पुलिस ने काफी देर तक बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। फिलहाल लुटेरों का पुलिस कोई सुराग नहीं पा सकी है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers