इक़रा मॉडल स्कूल में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता शुरू, बच्चियों ने दिखाई प्रतिभा

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 19, 2021
125


By : मो0 शौकत खां

गाज़ीपुर : क्षेत्र के ग्राम बारा स्थित इकरा मॉडल स्कूल में शनिवार के दिन चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें स्कूल की छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, स्साकसी, हाई जम्प, लांग जम्प्प, स्पून रेस,फुटबाल , बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर गेम शामिल है। खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को स्कूल के प्रायमरी सेक्शन के बच्चों से स्पून रेस , मीडिल क्लास की छात्राओं ने रस्साकशी व कबड्डी और सीनियर क्लास के छात्रों ने लांग जम्प में अपनी खेल प्रतिभा का जरबर्दस्त प्रदर्शन किया। इस संबंध में स्कूल एडमीन अहसन रजा और प्रिंसिपल ग्रीस चन्द्र उपाध्याय ने संयुक्त रूप से बताया कि खेल के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने और प्रतियोगिता में शामिल होने के प्रति आत्म विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से इस चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसका समापन 21 दिसम्बर को गेम फ़ूड फेटिबल और आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगित पर होगा। इस प्रतियोगिता बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?