जौनपुर हथकड़ी समेत पुलिस जीप से फरार हुए दो चोर

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 18, 2021
194

By : एम एच, हारुन

जौनपुर :  जफराबाद स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग से पुलिस जीप से दो चोर हथकड़ी समेत भाग निकले। जीप से निकलकर भागते हुए चोरों को देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए। किसी तरह पुलिस ने उनमें से एक को पकड़ा है। वहीं दूसरा फरार हो गया है। पुलिस दूसरे चोर की भी तलाश कर रही है। ये घटनाक्रम तब हुआ जब पुलिस दो पकड़े गए चोर को न्यायालय में पेश करने ले जा रही थी चंदवक से चोरी की योजना बनाने में पुलिस ने दो आरोपी सचिन यादव और गोरखनाथ को पकड़ा था। पुलिस उन्हें चंदवक से लेकर न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रही थी। इसी बीच जफराबाद स्टेशन की रेलवे क्रॉसिंग बंद थी। मौका देखकर दोनों चोर हथकड़ी समेत भाग निकले। इनमें से पुलिस ने दौड़ाकर सचिन यादव को पकड़ लिया। वहीं मौके का फायदा उठाकर गोरखनाथ भाग निकला। इस घटनाक्रम से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है जफराबाद थाने और चंदवक थाने की पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है। इस मामले में नदी के किनारे भी पुलिस की टीम लगाई गई है। फिलहाल अभी तक दूसरा चोर पकड़ा नहीं जा सका है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?